5+ देहरादून में घूमने की जगह

सहस्रधारा जलप्रपात

यह उत्तराखंड का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है जिसे हज़ार बसंत के नाम से भी जाना जाता है।

मालसी डिअर पार्क

यहाँ आपको हिरणों के प्राकृतिक आवास देखने  मिलेंगे। इसके अलावा पिंजरे में बंद कई पक्षी और जानवर  देख सकते हैं।

माइंड्रोलिंग मठ

यहाँ भगवान बुद्ध का 220 फ़ीट ऊँचा मंदिर है और 106 फ़ीट ऊँची भगवान बुद्ध की प्रतिमा लगाई गयी है।

घंटाघर

देहरादून के इस घंटाघर में छः चेहरे हैं। यह घंटाघर देहरादून के मशहूर मार्केट पलटन मार्केट के पास स्थित है।

वन अनुसंधान संस्थान

यह भारत का सबसे बड़ा वन प्रशिक्षण संस्थान है। यहाँ देखने के लिए ब्रिटिश कालीन इमारतें और एक संग्रहालय है।

5 शिमला में घूमने की बेहतरीन जगह (Shimla Me Ghumne Ki Jagah)