5+ लखनऊ में घूमने की Best जगह

5+ लखनऊ में घूमने की Best जगह

रूमी दरवाजा

इस दरवाजे का के निर्माण में ना लोहे का प्रयोग हुआ नहीं लकड़ी का। इसे तुर्किश गेट के नाम से भी जाना जाता है।

घंटाघर

जिसकी ऊंचाई 221 फिट है। इसके आसपास बच्चों के खिलौने की दुकान यहां के आकर्षण का केंद्र है

बड़ा इमामबाड़ा

इस इमारत की वास्तुकला इसे एक अद्वितीय इमारत बनाती है। इमामबाड़े में 409 बिना दरवाजे के गलियारे हैं।

अंबेडकर पार्क

अंबेडकर पार्क का निर्माण लाल बलुआ पत्थर से करवाया गया है। इस पार्क में 40 हाथी की मूर्ति पत्थर से बनाई गई है। जो कि यहां की सुंदरता का प्रमुख केंद्र है

ब्रिटिश रेजीडेंसी

इस ऐतिहासिक इमारत का निर्माण नवाब आशिफ-उद-दौला ने करवाया था। 1857 की क्रांति के दौरान इस पर अंग्रेजों ने कब्जा कर लिया था।

जयपुर में घूमने की Best जगह | Jaipur Me Ghumne Ki Jagah